
बढ़ा गोमती का जल स्तर,आकाशीय बिजली से एक परिवार पर बज्रपात
जौनपुर(उत्तरशक्ति) जिले में दो दिन हुई बारिश से गोमती नदी का जल स्तर बढ़ गया है। सभी घाट डूब गए है। नगर में बिछाई गई सीवर लाइन के चलते कई जगह सड़के धंस गई है।जिसके कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही शिवापार गांव में मनोज यादव के घर पर बिजली गिरने से एक भैंस की जान चली गई।
घर के सारे बिजली के उपकरण जलकर खाक हो गया।