
सोंगर दुकान में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया चोर
आफ़ताब आलम (उत्तरशक्ति)संवाददाता
मानी कलाँ जौनपुर(उत्तरशक्ति)थाना खेतासराय क्षेत्र के सोंगर गांव की बाजार में गुरुवार की रात एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में घुसे चोर को सीसी टीवी कैमरे की मदद से दुकानदार ने पकड़ लिया। दुकान की छत से कूदकर भागने के दौरान आरोपी को आई चोट का पीएचसी में उपचार भी कराया। देर रात्रि आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
सोंगर गांव निवासी सलमान की गांव के बाजार में भारत बिल्डिंग मैटेरियल के नाम से दुकान है। रात्रि दस बजे वह अपनी मोबाइल में दुकान में लगे सीसी कैमरा देख रहे थे। एक व्यक्ति दुकान की छत पर लगे सीमेंट शेड को तोड़कर दुकान में घुसते दिखाई दिया तो वह ग्रामीणों संग दुकान पर पहुंचे। ग्रामीणों से घिरता देख चोर सीमेंट की छत से नीचे कूदकर भागने की कोशिश करने लगा। इस बीच ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया। पुलिस को सूचना दी गई। खेतासराय में ईद मिलादुन्नबी की ड्यूटी की चलते कोई पुलिस नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसकी हालत बिगड़ी देख एंबुलेंस बुलवाकर पीएचसी सोंधी पहुंचाया। डाक्टर ने उसे ठीक-ठाक होना बताया। अस्पताल पर पुलिस के पहुंचने पर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।