
जौनपुर में स्कूल बस चालक की लापरवाही से गई चार वर्ष की एक नन्ही बालिका की जान।
जौनपुर में स्कूल बस चालक की लापरवाही से गई चार वर्ष की एक नन्ही बालिका की जान।
परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कराया मुकदमा पंजीकृत
जौनपुर(उत्तरशक्ति)जलालपुर थाना अंतर्गत
यू.के.जी की छात्रा नित्या पाल की अपने ही स्कूल की बस से दबने से मौत हो गई है। उक्त थाना अंतर्गत ग्राम ककोरी पोस्ट त्रिलोचन महादेव,थाना जलालपुर जिला जौनपुर के निवासी अशोक पाल की भांजी कु नित्या पाल (उम्र 3 वर्ष 8 महीने ) के माता पिता सैदपुर गाजीपुर के रहने वाले हैं। वह अपने मामा के यहां से डेलही पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल त्रिलोचन महादेव ,जौनपुर में यू. के.जी. में पढ़ती थी। इस बच्ची का इसी साल एडमीशन करवाया गया था। दि. 23सितंबर 2024 को जिस स्कूल बस से बच्ची आती जाती एथी उसी बस के चालक की लापरवाही से बस से दबने से बच्ची का दुखद निधन हो गया।परिजनों के अनुसार यह सीधे हत्या का मामला है। बच्ची को नियत स्थान से पहले ही बस से उतार दिया गया और वह पानी में गिर गई।बस चालक ने तुरंत बस चला दिया और बस का टायर बच्ची पर चढ़ गया ।
इस निंदनीय घटना के बाद भी थाने पर पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। स्कूल प्रशासन व प्रबंधक की तरफ से शोकाकुल परिवार को संवेदना तक नहीं दी गई। उक्त मामले में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना जारी है पुलिस