
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर सिरकोनी का चिकित्साअधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर सिरकोनी का चिकित्साअधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
जौनपुर(उत्तरशक्ति)मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर सिरकोनी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि बरसात के मौसम को देखते हुए प्रतिदिन चिकित्सालय परिसर एवं चिकित्सालय के अंदर गुणवत्ता परक ढंग से साफ-सफाई का कार्य कराएं। लैब में जांच कम होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया एवं सभी तरह की जांच बढ़ाए जाने का निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि डेंगू, मलेरिया, एएनसी, क्षय रोग इत्यादि के सभी संभावित रोगियों की जांच अनिवार्य रूप से करें। फार्मेसी कक्ष का निरीक्षण करते समय उन्होंने यह दिशा-निर्देश दिया कि कक्ष में रैक लगवाकर व्यवस्थित ढंग से दवाओं को रखें।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद एवं ब्लॉक में 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक संचालित होने वाले संचारी रोग अभियान की तैयारी की भी समीक्षा किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ प्रभात कुमार मौर्य के कई दिनों से अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन बाधित कर स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। अन्य अनुपस्थित कर्मचारियों शम्सी आलम, बीएचडब्ल्यू, जमील अहमद, वार्ड बॉय से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक को दिया।
इस अवसर पर खुबैब रजा, डीसीपीएम जौनपुर भी उपस्थित रहे।