Take a fresh look at your lifestyle.

खेल हमें सकारात्मक रूप से सोचने,संघर्ष करने,और जीतने की क्षमता देता है : शैलेंद्र यादव ललई

0 77

खेल हमें सकारात्मक रूप से सोचने,संघर्ष करने,और जीतने की क्षमता देता है : शैलेंद्र यादव ललई

 

निशानाथ
खेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति)स्थानीय थाना क्षेत्र के पाराकमाल गांव में सपा नेता तारिक खान द्वारा अंतरजनपदीय नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मेरठ हरियाणा,उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया।टूर्नामेंट का उदघाटन प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव लालई ने फीता काट कर किया इस दौरान पूर्व मंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।पहला मुकाबला पारकमाल और अरंद की फ्रेंचाइजी टीमों के बीच खेला गया।रोमांच से भरे इस मैच में मेजबान टीम ने अरंद को 24/23 के नजदीकी अंतर से हरा दिया।
पूरी रात चले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार की सुबह A1 कलेक्शन उत्तराखंड और हिंदुस्तान ट्रेडर्स पाराकमाल के बीच खेला गया जिसमें हिंदुस्तान ट्रेडर्स ने शानदार जीत दर्ज करते हुए ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।ग्राम प्रधान आदिल खान के हाथों विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी दी गई जबकि आयोजक तारिक खान ने दोनों टीमो को इनामी राशि का चेक दिया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री ललई यादव ने कहा कि खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने।दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने।और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने,संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है।
वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि फिरोज खान गुड्डू,विशिष्ट अतिथि आसिफ आरएन,अमान महताब, शारिक खान,अम्मार वहीद समेत अन्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे,टूर्नामेंट के आयोजक सपा नेता तारिक खान ने इस मौके पर टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों और दर्शकों का शुक्रिया अदा किया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow