
बनारस के लाल ने फिर किया कमाल बरेका के तैराक अनुराग सिंह ने दो दिन में जीता दो गोल्ड मेडल,
बनारस के लाल ने फिर किया कमाल
बरेका के तैराक अनुराग सिंह ने दो दिन में जीता दो गोल्ड मेडल,
तीन साल से रोशन कर रहे काशी का नाम
डॉ.एस.के.मिश्र
वाराणसी(उत्तरशक्ति)BLW के तैराक अनुराग सिंह ने दो दिन में दो गोल्ड मेडल जीता। रविवार को 10 किमी तो सोमवार को पांच किमी में बाजी मारी। अनुराग एशियन ओपन तैराकी में भी हिस्सा लेंगे। कर्नाटक तैराकी संघ की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बरेका के तैराक अनुराग सिंह ने दो दिन में दो स्वर्ण पदक जीता है। अनुराग सिंह ने रविवार को 10 किलोमीटर में स्वर्ण जीतने के लिए बाद सोमवार को पांच किलोमीटर में भी स्वर्ण जीता।कोच नवीन यादव ने बनाया कि कंदवा के कर्दमेश्वरपुरम निवासी अनुराग सिंह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वे तीन साल से तैराकी में काशी का नाम रोशन कर रहे हैं। इस जीत के साथ अनुराग ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।11वें एशियन ओपन तैराकी प्रतियोगिता आठ से दस नवंबर तक हांगकांग में खेली जाएगी। अनुराग ने तीन साल में 8 प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीता है। उनके आदर्श माइकल फिलिप्स हैं। बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं।