
काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकराईं बाल-बाल बचे भदोही के सांसद डॉ.वी.के.बिन्द
काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकराईं बाल-बाल बचे भदोही के सांसद डॉ.वी.के.बिन्द
वाराणसी(उत्तरशक्ति)भदोही सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।सांसद के काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में कुछ साथियों को मामूली चोट आई है। बताया जा रहा है हादसे के बाद सांसद दूसरी गाड़ी से अपने गंतव्य को रवाना हो गए। वह पूरी तरह सेफ हैं। हादसा बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरुहुआ गांव के पास हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। सांसद के काफिले में साथ चल रहे लोगों के मुताबिक- एक्सीडेंट एक कार को बचाने के चलते हुआ। कार काफिले को ओवरटेक कर रही थी।लखनऊ से लौटते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक सांसद लखनऊ से अपने घर मुगलसराय जा रहे थे। इसी दौरान मोड़ पर एक्सीडेंट हो गया। फिलहाल, सांसद दूसरी गाड़ी से अपने घर को निकल गए हैं।