
सड़क पर बने गड्ढे दे रहे मौत को दावत, जिम्मेदार मौन
सड़क पर बने गड्ढे दे रहे मौत को दावत, जिम्मेदार मौन
महावीर सोनी
चाकघाट रीवा(उत्तरशक्ति)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकघाट की ओर जाने वाले मार्ग पर बने गड्ढे मौत को दावत दे रहे है।लेकिन जिम्मेदार मौन की निद्रा में सोए हुए है। क्या जिम्मेदार बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहें है।आपको बता दे कि मध्यम वर्ग परिवारों के लिए एक मात्र अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकघाट ही है और यहां पहुंचने का मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।जगह जगह बने गड्ढे बने हुए है जिससे आने और जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बता दे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने का मार्ग केवल एक ही है। यहां पर इतने गड्ढे बन चुके है कि गर्भवती महिलाओ सहित आने जाने वाले राहगीरों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिम्मेदार मौन की निद्रा में सोए हुए है।कोई सुध लेने वाला नही। देखना दिलचस्प होगा की खबर प्रकाश में आने के बाद जिम्मेदार मौन की निद्रा में ही रहेगा या जागेगें।