Take a fresh look at your lifestyle.

गणपति पंडाल में किया गया हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन

0 133

गणपति पंडाल में किया गया हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन

महावीर सोनी उत्तरशक्ति संवाददाता

त्योंथर रीवा(उत्तरशक्ति)गणेश चतुर्थी के दशम दिवस के अवसर पर चाकघाट के विभिन्न गणेश पंडालों में हवन पूजन सहित विशाल भंडारे का आयोजन किया। बताते चले कि गणेश चतुर्थी के पहले दिन ही बघेड़ी से लेकर चाकघाट में विभिन्न जगहों पर गणपति बप्पा विराजमान हुए थे। जिसमे प्रथम दिवस से लेकर नवमी तक में संगीत गायन सहित जागरण का कार्यक्रम करवाया गया था। इसी क्रम में चाकघाट के वार्ड क्रमांक 7 सीपीएस स्कूल के बगल गली में युवा गणपति उत्सव समिति द्वारा भी भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित कराया गया था। गणेश चतुर्थी के दसवें दिन वार्ड क्र.7 में भगवान गणेश की प्रतिमा की आरती पूजन कर भक्तो ने भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया। बता दे कि यहां पर हवन का कार्यक्रम नवमी के दिन ही करा दिया गया था, तत्पश्चात दसवें दिन भंडारे का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि युवा गणपति उत्सव कमेटी द्वारा पहली बार गणेश की प्रतिमा को बिठाया गया था। विशाल भंडारे में सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पंडाल में आदित्य शुक्ला(अध्यक्ष), आदित्य केशरवानी (उपाध्यक्ष), अमन शुक्ला(कोषाध्यक्ष), आकाश शुक्ला(सचिव), आर्यन मिश्रा (मंत्री), आशीष जायसवाल, ऋषभ पांडे,हरिराम शुक्ला,निखिल, शोभित, निहाल, कृष्ण, रितिक, दीपांशु तिवारी सहित मोहल्ले की महिलाओं के सहयोग से कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow