
जौनपुर: पुलिस चौकी की मंदिर भी सुरक्षित नही मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्ति किया क्षतिग्रस्त,
जौनपुर: पुलिस चौकी की मंदिर भी सुरक्षित नही मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्ति किया क्षतिग्रस्त,
जौनपुर(उत्तरशक्ति)नगर के सिपाह पुलिस चौकी परिसर स्थित मंदिर में घुसकर अराजक तत्वों ने राधा कृष्ण की मूर्ति तोड़ डाला।
सुबह इसकी जानकारी होने के बाद श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया।आरोप है कि जब पुलिस चौकी की मंदिर सुरक्षित नही है तो आम जनता का क्या होगा।
सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के अफसर ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।
नगर कोतवाली अंतर्गत सिपाह पुलिस चौकी परिसर के अंदर हनुमान मंदिर पर राधा कृष्ण की मूर्ति अराजक तत्वों द्वारा तोड़ी गई।
इसके पूर्व 23 मई 2024 को दुर्गा माता की मूर्ति भी अराजक तत्वों द्वारा तोड़ी गई थी।जिसको क्षेत्र वासियों द्वारा चंदा लगाकर पुनः स्थापित किया गया।प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।पुलिस चौकी परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।चौकी इंचार्ज पूछने पर पता चला कि रात्रि में पहरा पर लगे ड्यूटी करने वाले सिपाही की तबियत खराब होने के कारण चौकी पर कोई भी सिपाही पहरा करने के लिए मौके पर मौजूद नहीं था।