
गुलजार रहमत के बैनर तले धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी
गुलजार रहमत के बैनर तले धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी
जौनपुर(उत्तरशक्ति)जलालपुर क्षेत्र के मझगवां कला चंवरी गांव में गुलजार ए रहमत कमेटी के बैनर तले क्षेत्रीय लोगों ने धूमधाम से रबी उल अव्वल के मौके पर हुजूर की शान में एक जलसे का आयोजन किया।वही मुस्तफा की शान में जुलूस निकालकर अपनी अकीकत पेश की इस मौके पर मौलाना मुख्तार रजा बरेली ने बताया कि हुजूर की आमद से पूरी दुनिया में ही नहीं पूरे ब्रह्मांड में खुशी फरिश्तों के द्वारा जाहिर की गई थी वैसे तो हुजूर का नूर तभी वजूद में आ गया था जब दुनिया नहीं बनी थी लेकिन जब वह दुनिया में उतारे गए तो वैसी खुशी फिर दुनिया में कभी नहीं हुई इसलिए हम सारे उम्मतियों को हर साल इस्लामी महीने के 12 रबी उल अव्वल को धूमधाम से अपने पैगंबर की आमद की खुशी मनाना चाहिए ।इस मौके पर सदर शेख अफरोज ,हाफिज जमाल , मैनुद्दीन, इमरान अजहर ,इंसान ,अलीम ,मंजूर हसन ,मोहम्मद शमीम ,निसार अजमल ,शहनवाज, सरफराज वारिस अली ,शमशाद, साहिल समीर ,तौफीक आदि मौजूद रहे