
गैंगस्टर एक्ट का वांछित आरोपी गिरफ्तार
गैंगस्टर एक्ट का वांछित आरोपी गिरफ्तार
खेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति)स्थानीय पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आवश्यक कार्यवाही के बाद आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि रानीमऊ गांव निवासी वांछित आरोपी मोहम्मद आजम पुत्र स्व.शोएब के विरुद्ध खुटहन थाना में गैंगस्टर एक्ट मुकदमा दर्ज है। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कर रहे थे। गैंगस्टर आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था। रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपी को आजाद नहर की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी पेशेवर गौतस्कर के साथ स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। इसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं।