
अनियंत्रित कार खाईं में पलटी, बाल बाल बचे
अनियंत्रित कार खाईं में पलटी, बाल बाल बचे
निशानाथ खेतासराय संवाददाता
खेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति)खेतासराय-खुटहन मार्ग पर महरौड़ा गांव के पास रविवार की रात्रि एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाईं में पलटी गई। कार में सभ सवार बाल बाल बच गए। रात्रि में कार खेतासराय से खुटहन की तरफ जा रही थी। कार में चालक समेत चार लोगों के होने की बात सामने आई है। थाना क्षेत्र के महरौड़ा गांव के पास कार पहुंची थी कि सामने से आ रहे दूसरे वाहन से क्रास करने के दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खाईं में पलट गई। हादसे में कार सवार लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई। कार से निकल कर सभी अपने घर चले गए।