Take a fresh look at your lifestyle.

स्वच्छ काशी-सुंदर काशी’ के लिए नाविकों को वितरित किए गए कूड़ेदान,

0 44

स्वच्छ काशी-सुंदर काशी’ के लिए नाविकों को वितरित किए गए कूड़ेदान,

विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने काशीवासियों से की घाटों को स्वच्छ रखने की अपील

डॉ.एस.के.मिश्र
वाराणसी(उत्तरशक्ति)भाग्य विधाता चैरिटेबल फाउंडेशन एवं ट्रस्ट (BVC) के तत्वावधान में जल पुलिस के सहयोग से शनिवार को दशाश्वमेध घाट पर ‘स्वच्छ काशी-सुंदर काशी-स्वस्थ काशी’ के आह्वान के साथ सभी नाविकों को कूड़ेदान वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और दक्षिणी विधानसभा के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि घाटों पर स्वच्छता बनी रहे।सभी कूड़ादान नावों में रखे जाएंगे।ताकि पर्यटक और श्रद्धालु अपशिष्ट पदार्थ गंगा नदी में या यहां-वहां न फेंककर कूड़ेदान में ही फेंकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मोदी जी के नेतृत्व में देश स्वच्छता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। गंगा की स्वच्छता और उसके संरक्षण के लिए काशी में भाग्य विधाता चैरिटेबल फाउंडेशन एवं ट्रस्ट का यह प्रयास सराहनीय है।डॉ. तिवारी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में काशी ने अभूतपूर्व विकास देखा है। न केवल काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण हुआ है।बल्कि शहर की समग्र स्वच्छता पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है। घाटों की सफाई, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स की स्थापना हुई है। गंगा की निर्मलता के लिए अनेक प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने काशीवासियों और यहां आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह करते हुए कहा कि काशी को स्वच्छ बनाने के अभियान में अपना सहयोग दें।ताकि यह नगरी विश्व का सबसे स्वच्छ तीर्थस्थल बन सके।फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष चौधरी ने कहा कि नाव में कूड़ेदान ना रहने से लोग कचरा गंगा नदी में फेंकते हैं।जिससे हमारी गंगा मां प्रदूषित होती हैं और इससे नाना प्रकार की बीमारियां जन्म लेती हैं। कूड़ेदान वितरित करने के पीछे स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने सभी काशीवासियों से स्वच्छता का पूर्ण पालने करने की अपील की है।कार्यक्रम में ट्रस्ट के समन्वयक प्रियांशु तिवारी, पवन शुक्ला, जल पुलिस प्रभारी मिथलेश यादव, आदित्य रावत, प्रदीप सिंह, जितेंद्र यादव, सुनील यादव, दिलीप साहनी, शंभु निषाद व निषाद समाज के लोग उपस्थित रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow