
15 साल की नाबालिक लड़की को भगा ले गया किराएदार परिजनों ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार
15 साल की नाबालिक लड़की को भगा ले गया किराएदार
परिजनों ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार
जौनपुर(उत्तरशक्ति)लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मुरादगंज निवासी लाल चंद्र सोनी ने अपनी 15 वर्ष की नाबालिग पुत्री को खोजने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच आज डॉ.अजय पाल शर्मा से एक प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है। लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि बगल के ही मकान में आशीष शर्मा 22 वर्ष किराए पर रहता था उसी ने रात 1:00 बजे उसकी 15 साल की नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया है। मामले का मुकदमा लाइन बाजार थाने में दर्ज कराया गया लेकिन पुलिस अभी भी अभियुक्त को पकड़ने में नाकाम है ।
घटना को लगभग एक हफ्ता बीत चुका है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।थकहार कर परिजनों ने उच्च अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों आशंका जताई है कि कहीं उसकी नाबालिक बच्ची के साथ कोई अप्रिय घटना न घट जाए।