
खुटहन में दो घरों से चोरों ने पांच लाख का माल उड़ाया
खुटहन में दो घरों से चोरों ने पांच लाख का माल उड़ाया
जौनपुर(उत्तरशक्ति)खुटहन थाना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला जारी है। अभी एक घर से लगभग 15 लाख की चोरी का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पायी थी कि चोरों ने मंगलवार की रात दो घरों को और निशाना बना दिया। यहां से भी पांच लाख से अधिक की कीमत के आभूषण चोरों ने पार कर दिया है। सप्ताह के भीतर तीसरी बड़ी चोरी से ग्रामीण भयभीत हैं। खुटहन गांव निवासी बड़ेलाल का परिवार शाम को भोजन के बाद बरामदे के कमरे में सो गया। रात में पीछे के दरवाजे से घुसे चोर भीतर कमरे में रखा बड़ा बाक्स का ताला चटकाकर अंदर रखा सूटकेस उठा ले गए। जिसे उनके घर के पीछे तोड़ कर उसमें रखा पांच हजार नकदी,सोने का हार, झुमका,बाली,चेन,दो अंगूठी, कनफूल तथा चांदी का छागल और पायल उठा ले गए। खुटहन गांव के ही अनिल यादव के परिवार के लोग बरामदे में सोते रह गए, उधर चोर घर में छत से उतर भीतर कमरे में रखा बाक्स का ताला चटकाकर उसमें रखा 15 हजार नकदी, तीन सोने की चेन, पांच अंगूठी,तीन लाकेट,हार,झुमका, नथिया, मांग टीका, कड़ा तथा चांदी का दो जोड़ी पायल, छागल आदि पार कर दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन किया। दोनों पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अलग अलग तहरीर दिया है।