Take a fresh look at your lifestyle.

कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी ने सभी नवनियुक्त लेखपालों से कहा कि पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से प्रशिक्षण प्राप्त करें।

0 139

कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी ने

सभी नवनियुक्त लेखपालों से कहा कि पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से प्रशिक्षण प्राप्त करें।

जौनपुर(उत्तरशक्ति)जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में नव नियुक्त लेखपालों को प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी नवनियुक्त लेखपालों से कहा कि पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे कि फील्ड में जाने पर किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि व्यावहारिक ज्ञान किताबी ज्ञान से अधिक महत्वपूर्ण होता है। शासन और आमजनमानस की लेखपालों से उम्मीदें जुड़ी होती है। सभी लेखपाल कास्तकारो से अच्छा व्यवहार करें और उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 के आधार पर 249 अभ्यर्थियों का चयन लेखपाल के रिक्त पद पर किया गया। नवचयनित 249 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 229 अभ्यर्थियों द्वारा जनपद की विभिन्न तहसीलों में कार्यभार ग्रहण किया गया है।
नवचयनित लेखपालों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 09 सितम्बर 2024 से प्रारम्भ किये जाने के शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में नवचयनित लेखपालों का प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु कार्यालय जिला कृषि अधिकारी सभागार जगदीशपुर जौनपुर का चयन अस्थायी रूप से किया गया है। उक्त प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी अधिकारी के रूप में अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) जौनपुर, नोडल अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर जौनपुर श्रीमती अर्चना ओझा तथा प्रधानाचार्य के रूप में तहसीलदार सदर जौनपुर को नामित किया गया है। नायब तहसीलदार सदर जौनपुर नितिन कुमार सिंह को प्रधानाचार्य/तहसीलदार सदर जौनपुर के सहयोगार्थ नामित किया गया है। प्रशिक्षण हेतु लेखपालों का 02 बैच बनाया गया है। प्रशिक्षण इस प्रकार से कराया जायेगा कि अभ्यर्थी 06 माह का क्लासरूम प्रशिक्षण तथा 06 माह का क्षेत्र प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
उन्होंने नवनियुक्त लेखपालों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी लोग गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए स्वयं और पूरे राजस्व परिवार का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) जौनपुर, श्रीमती अर्चना ओझा, डिप्टी कलेक्टर, ज्ञानप्रकाश यादव, डिप्टी कलेक्टर पवन कुमार, उपजिलाधिकारी सदर जौनपुर व सौरभ कुमार, तहसीलदार सदर जौनपुर उपस्थित रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow