
15 सौ घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़े गए दीवान
15 सौ घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़े गए दीवान
सिकरारा,जौनपुर(उत्तरशक्ति)
मछलीशहर कोतवाली में तैनात एक दीवान को शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ घूस लेते हुए पकड़ा। दीवान पर आरोप है कि उसने पासपोर्ट आवेदन की रिपोर्ट लगाने के एवज में पीड़ित से 15 सौ रुपये रिश्वत की मांग की थी। एंटी करप्शन टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया और उसे सिकरारा थाने ले जाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।घटना मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के मुजार गांव की है।जहां अरशद अहमद नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर वाराणसी एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, निरीक्षक नीरज कुमार सिंह, और राकेश बहादुर सिंह समेत करीब दर्जनभर पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में पीड़ित के साथ मछलीशहर कोतवाली पहुंचे। पूर्व निर्धारित योजना के तहत, पीड़ित अरशद अहमद ने दीवान रंजन कुमार गुप्ता, जो कि थाने के सीसीटीएनएस कंप्यूटर ऑपरेटर थे को पाउडर लगे 15 सौ रुपये पकड़ाए। जैसे ही दीवान ने नोट पकड़े, एंटी करप्शन टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। नोट पकड़ने से दीवान का हाथ लाल हो गया।जिसे सबके सामने धुलवाया गया। इसके बाद, उसे एंटी करप्शन टीम ने सिकरारा थाने ले जाकर विधिक कार्रवाई शुरू की साथ ही इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।