
पारिवारिक कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पारिवारिक कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आफताब आलम संवाददाता
मानीकलांजौनपुर (उत्तरशक्ति) खेतासराय थाना अंतर्गत मानीकलां गांव निवासी अनुराग विश्वकर्मा उर्फ मंटू (32)पुत्र पारसनाथ विश्वकर्मा पारिवारिक कलह से तंग आकर शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे लुंगी से गला बांधकर पंखा से लटक कर आत्महत्या कर ली। फांसी के फंदे पर युवक को लटकता देख परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से एक निजी अस्पताल में ले गये। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पुलिस को दी। मृतक की मौत की खबर सुनते ही घर पर भीड़ लग गई। लोगों ने बताया कि पारिवारिक कलह की वजह से युवक ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर कर दी शव का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुराहाल हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से युवक परिवारिक कलह की वजह से मानसिक तनाव में रहता था जिसको लेकर शुक्रवार की सुबह युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था।अपने पीछे लबली पुत्री (6)अरुण पुत्र (4) दो बच्चे और पत्नी छोड़ गया।