
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में उच्चीकृत शोध के साथ स्नातक कोर्स
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में उच्चीकृत शोध के साथ स्नातक कोर्स
बीएससी (आनर्स) हॉर्टिकल्चर का पाठ्यक्रम इस सत्र से शुरू
अनुसंधान संग कृषि शिक्षा पर जोर से पैदा होंगे सक्षम एवं समर्थ छात्र
राजातालाब वाराणसी(उत्तरशक्ति)आई.सी.
ए.आर. ग्लोबल यूनिवर्सिटी के तर्ज पर परिषद के विभिन्न संस्थानों में कृषि शिक्षा को समृद्ध करने हेतु स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का आरम्भ किया जा रहा है। आईआईवीआर में इसी सत्र से द ग्रैजुएट स्कूल, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के द्वारा संचालित बी एससी आनर्स (हॉर्टिकल्चर) कोर्स शुरू हो रहा है। इसी क्रम में द ग्रैजुएट स्कूल भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली की 421वीं एकेडमिक कौंसिल की बैठक में, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी में स्नातक की पढ़ाई के कार्यक्रम को शुरुआत करने की मंजूरी दे दी गई है । यहां पर बैचलर ऑफ साइंस (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर जैसे विशिष्ट कृषि पाठ्यक्रम के शिक्षण की शुरुआत मौजूदा सत्र 2024-25 से की जाएगी । प्रथम वर्ष में 20 छात्रों का नामांकन किया जाएगा जिसकी निर्धारण प्रक्रिया सीयूईटी के परीक्षा परिणाम तथा आईसीएआर के द्वारा काउंसलिंग करके संपन्न की जाएगी।