जौनपुर: पूरे नगर में रातभर विद्युतापूर्ति ठप्प रहने से मचा रहा हाहाकार,
जौनपुर: पूरे नगर में रातभर विद्युतापूर्ति ठप्प रहने से मचा रहा हाहाकार,
आज साढ़े 10 बज गए, नहीं आई बिजली, पेयजल, उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल,
बिजली के अभाव में उद्योग धंधे, कल कारखाने, व्यवसायियों के रोजगार पड़े हैं ठप्प,
जानकारी के लिए फोन करने पर मोबाइल नहीं उठा रहे विद्युत विभाग के जिम्मेदार,
जौनपुर(उत्तरशक्ति) नगर के अधिकांश मोहल्ले में विद्युत विभाग के लापरवाही से विद्युतापूर्ति ठप्प रहने के चलते इस भीषण गर्मी में परेशान होने को मजबूर है नगर वासी।
गुरुवार की दोपहर 11बजे से ख्वाजगी टोला, उर्दू बाजार, सब्जी मंडी, शहाबुद्दीनपुर, रसूलाबाद, आदमपुर, भंडारी सहित विभिन्न मोहल्ले में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई।
बीच में एक दो बार कुछ देर के लिए आपूर्ति बहाल हुई पर वो ज्यादा देर नही रही। देर रात्रि तक विधुत के आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान दिखे।
इस संबंध में जब एसडीओ को फोन मिलाया गया तो उन्होंने फोन को उठाने में नागवार समझा। हालात इतने खराब हो गए कि लोग विद्युत विभाग के कर्मचारियों को खोजते हुए नजर आ रहे थे, ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने का दायित्व जिनके कंधों पर है वह जानकारी नहीं हो पाई।
जौनपुर(उत्तरशक्ति) नगर के अधिकांश मोहल्ले में विद्युत विभाग के लापरवाही से विद्युतापूर्ति ठप्प रहने के चलते इस भीषण गर्मी में परेशान होने को मजबूर है नगर वासी।



