परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्र छात्राओं को ट्राफी व नगद देकर पुरस्कृत किया गया
प्रतिभा को सम्मान
परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्र छात्राओं को ट्राफी व नगद देकर पुरस्कृत किया गया

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी
सह-सम्पादक उत्तरशक्ति
जौनपुर,लखनऊ(उत्तर प्रदेश)

कार्यक्रम में मदरसे की छात्रा हलीमा बानो, नूर सबा , गौसिया बानो जारा फातिमा उमरा खानम फिज़ा खां ,मन्तशा आदि , जोया अंजुम, तस्कीन ने नातिया कलाम तथा तकरीर और अंग्रेजी अरबी संवाद पेश किया ।
मदरसा एजाजुल उलूम की वार्षिक परीक्षा में एल के जी मे प्रथम स्थान उम्मे कुलसुम तथा दितीय स्थान आएरा शफकत यू के जी मे प्रथम स्थान तूबा बानो द्वितीयस्थानमुहम्मदअली ,कक्षा एक मे जारा बानो को प्रथम द्वितीय स्थान नूर सबा को, कक्षा दो में सिद्दिक अहमद को प्रथम स्थान द्वितीय स्थान
तथा कक्षा 8 मे जोया खां ने प्रथम स्थान तथा दितीय स्थान अंजुम आदि छात्राओं ने ट्राफी तथा नगद पुरस्कार अतिथियों के हाथों प्राप्त किया।इसके अलावा मदरसा की छात्रा सादिया रफीक,शारिब,ओसामा यजदानी,तसकीन ,उमरा खानम, कुलसुम को उनकी विद्यालय मे लगातार उपस्थिति के लिए भी सम्मानित किया गया ।
संचालन कार्यक्रम सयोजक सैयद तारिक ने तथा अध्यक्षता सैयद ताहिर ने किया।इस अवसर मुख्य रूप से हेड मास्टर नूर हसन, संतोष कुमार,आलिमा नूर फातमा,जोया खां, हाफिज जुबैर,हाफिज शफीक आदि उपस्थित रहे।