
जौनपुर जेल में बंदी की मौत, परिजनों ने जांच की मांग को लेकर किया हंगामा
जौनपुर जेल में बंदी की मौत, परिजनों ने जांच की मांग को लेकर किया हंगामा
जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। जिला जेल में रविवार को एक बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर तकिया निवासी मो. सुफियान (24) के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी की मौत के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में था।
मामले की जानकारी मिलने पर परिजन जेल गेट पहुंचे और मृत्यु की परिस्थितियों को लेकर नाराज़गी जताते हुए जांच की मांग करने लगे। परिजनों का कहना है कि उन्हें सुफियान की हालत की सूचना समय पर नहीं दी गई। उनका दावा है कि सुफियान की मौत दोपहर करीब 12:35 बजे हुई, जबकि उन्हें जानकारी शाम 4 बजे मीडिया माध्यम से मिली।
परिजनों ने यह भी कहा कि उन्हें घटना की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं परिवार के कुछ सदस्यों ने मौत को लेकर अभियुक्त पक्ष और कुछ जेल कर्मियों की भूमिका की जांच कराए जाने की मांग की है।
जेल प्रशासन का कहना है कि मामले में निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण सामने आएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।






