Take a fresh look at your lifestyle.

केक काटकर मनाया गया 133 वीं अंबेडकर जयन्ती पर झुमे श्रोता

0 57

केक काटकर मनाया गया 133 वीं अंबेडकर जयन्ती पर झुमे श्रोता


डॉ.इम्तियाज़ अहमद ब्यूरो चीफ़
जौनपुर(उत्तर शक्ति)

अमित तिवारी संवाददाता

सरायख्वाजा थाना(उत्तर शक्ति) क्षेत्र के बडऊर बस्ती में डा0 भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती सर्व प्रथम चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम से जमकर झुम उठे श्रोता,

संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर जयंती पर पुर्व संध्या बड़ऊर बस्ती में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान जितेंद्र निषाद ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा जयंती का मुख्य उद्देश्य लोगो को एकजुट करना और लोगो मे प्रेम का भाव प्रदान करना, डॉ भीमराव अंबेडकर ने लोगों को उनका अधिकार दिलाने का कार्य किया है बाबा साहब के मार्गदर्शन पर चलने से देश का उद्धार हो सकता है हम सभी को बाबा साहब के दिए गए मार्गदर्शन का पालन करना चाहिए, संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर ने गरीब असहाय लोगों को अधिकार दिलाने का कार्य किया है आज भारत के हर एक नागरिक को अपनी इच्छा अनुसार वस्त्र धारण करने भोजन करने जैसी तमाम स्वतंत्रताओं का अधिकार मिल पा रहा है यह बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की दिन है कि हम सब एक स्वतंत्र देश के नागरिक

कार्यक्रम का संचालन कर रहे सताई गौतम ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि जयंती का मुख्य उद्देश्य लोगों को एक समय पर एक स्थान पर एकजुट करना है इससे आपसी भाईचारा और एकता का एहसास होता है इस दौरान उपस्थित लोग डॉ वीरेंद्र गौतम डॉक्टर गुड्डू डा0 राजशेखर चौहान सुरेंद्र गौतम राहुल मद्धेशिया अमन राहुल आदि ग्रामवासी मौजूद रहे

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow