
जौनपुर:महाराणा प्रताप के वीरता की गाथा युगों-युगों तक प्रेरणादायक रहेगी: कृपाशंकर सिंह
जौनपुर:महाराणा प्रताप के वीरता की गाथा युगों-युगों तक प्रेरणादायक रहेगी: कृपाशंकर सिंह
राजपूत सेवा समिति ने मनाया महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि,दी श्रद्धांजलि
जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। राजपूत सेवा समिति जौनपुर द्वारा नगर के कालीचाबाद में स्थापित महाराणा प्रताप प्रतिमा पार्क में सोमवार को वीर शिरोमणि की पुण्यतिथि माल्यार्पण कर मनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप के शौर्य, स्वाभिमान मेवाड़ के वीर योद्धा, त्याग, तपस्या व अदम्य साहस के प्रतीक, जिनकी वीरता की गाथा युगों-युगों तक प्रेरणादायक रहेगी, और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी।भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप नेराष्ट्र और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर त्याग, बलिदान और वीरता का उच्चतम आदर्श स्थापित किया।” आगे उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में कुछ नाम ऐसे हैं, जो केवल शासक नहीं बल्कि विचार बन जाते हैं। ऐसा ही एक नाम है महाराणा प्रताप। वे केवल मेवाड़ के राजा नहीं थे, बल्कि स्वाभिमान, स्वतंत्रता और आत्मसम्मान की जीवंत मिसाल थे। जब अधिकांश राजपूत शासक मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार कर चुके थे, तब महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खाकर, जंगलों में रहकर भी गुलामी को ठुकरा दिया। इस अवसर पर शशि मोहन सिंह क्षेम, अजीत सिंह, डा. सिद्धार्थ सिंह, सर्वेश सिंह, ,रविन्द्र प्रताप सिंह, डॉ विनोद सिंह,शशि सिंह, शशिकांत सिंह,अमर बहादुर सिंह, डॉ नवाब सिंह,धर्मेंद्र सिंह,अजय सिंह,राजेश सिंह,राम प्रताप सिंह विनीत सिंह श्याम राज सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।





