
जौनपुर:नम आंखों से विदा किए गए डॉ. समीर हाशमी कल किलर मांझे की चपेट में आने से हुई थी मौत
जौनपुर:नम आंखों से विदा किए गए डॉ. समीर हाशमी
कल किलर मांझे की चपेट में आने से हुई थी मौत
केराकत,जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। विधानसभा केराकत के मोहल्ला शेखजादा निवासी डॉ. समीर हाश्मी पुत्र मुकीम हाश्मी का दिनांक 14 जनवरी को जौनपुर के पचहटिया क्षेत्र में चाइनीज़ मांझे की चपेट में आने से गला कट जाने के कारण जिनकी मृत्यु हो गई थी। जिनकी मिट्टी में केराकत विधायक तूफानी सरोज की मौजूदगी रही। मरहूम को ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश की तथा अहले-ख़ानदान से मुलाक़ात कर अपनी गहरी ताज़ियत का इज़हार किया। यह हादसा बेहद दर्दनाक है और समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी भी है। इस दुख की घड़ी में ईश्वर उन्हें बल दे। वहीं कस्बा व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने मरहूम डॉ. समीर हाशमी का आखिरी दीदार किया। मिट्टी देने के लिए पूरा हुजूम देखने को मिला हर कोई डॉ. साहब की मिट्टी में शामिल होना चाहता था। वही कस्बा वालो का कहना था डॉ. साहब एक मिलन सार व्यक्ति थे। उनको हर कोई आज याद कर रहा था,







