
जौनपुर में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर प्राइवेट डॉ. समीर हाशमी ने गवाई अपनी जान
जौनपुर में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर प्राइवेट डॉ. समीर हाशमी ने गवाई अपनी जान
जौनपुर (उत्तरशक्ति)। चाइनीज मांझा और इसका लगातार प्रकोप जारी है पचहटीया स्थित प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल के पास बाइक सवार केराकत के रहने वाले एक युवक का कटा गला मौके पर ही हुई मौत।
जौनपुर में प्रशासन के लाख मना करने के बावजूद भी स्थानीय बीट पुलिस की भूमिका संदिग्ध होने के कारण खुलेआम जौनपुर में हर मोहल्ले में देखे जा रहे हैं चाइनीज मांझे अभी पिछली बार शास्त्री पुल पर एक मौत होने के बाद जहां जिलाधिकारी ने कहा था कि जिस अधिकारी के क्षेत्र में चाइनीज मांझा देखा गया उस पर होगी कड़ी कार्रवाई लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस और बीट पुलिस की भूमिका की मिली भगत होने के कारण जौनपुर में चाइनीज मांझे पर कोई रोक नहीं लग पाई है हालांकि कई सोशल वर्कर लगातार लोगों के बीच चाइनीज मांझा को लेकर के अवेयरनेस चलाया गया है लेकिन पतंग उड़ाने वाले लोगों में और बेचने वाले लोगों में शासन प्रशासन का तनिक भी परवाह नहीं है।








