Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा निःशुल्क कंबल वितरण

0 190

 

जौनपुर:लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा निःशुल्क कंबल वितरण

नेकी की दीवार’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन, साथ साथ चार्टर डे भी मनाया गया

चंदन जायसवाल नगर संवाददाता शाहगंज 

शाहगंज, जौनपुर (उत्तरशक्ति)। लायंस क्लब शाहगंज स्टार के तत्वावधान में दिनांक 8 जनवरी 2026 को लक्ष्मी नारायण वाटिका में क्लब अध्यक्ष लायन अरुण पांडे के नेतृत्व में निःशुल्क कंबल वितरण एवं ‘नेकी की दीवार’ कार्यक्रम का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब का चार्टर डे भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। साथ ही ‘नेकी की दीवार’ के माध्यम से एकत्र किए गए वस्त्रों का वितरण कर सेवा, सहयोग और मानवता का सशक्त संदेश समाज को दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी क्रुणाल गौरव एवं विशिष्ट अतिथि क्रमशः प्रभारी निरीक्षक के के सिंह, सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली के प्रबंधक अनिल उपाध्याय एवं डॉ राजकुमार मिश्र रहे ।

कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब शाहगंज स्टार के पूर्व अध्यक्षगण—लायन रूपेश जायसवाल, लायन प्रदीप जायसवाल, लायन डॉ. एस. एल. गुप्ता, लायन डॉ. ज्ञानचंद चित्रवशी, लायन प्रवीण श्रीवास्तव, जोन चेयरपर्सन लायन मनीष अग्रहरि, तथा चार्टर मेंबर लायन महेंद्र जायसवाल, लायन मनोज पांडेय एवं लायन सतीश चंद गुप्ता को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक सेवा कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम का संचालन रविकांत जायसवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक लायन मनोज पांडेय एवं लायन रोमिल अग्रहरि ने सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं, लायन सदस्यों एवं उपस्थित नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लायंस क्लब शाहगंज स्टार भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के जरूरतमंद वर्ग की सहायता करता रहेगा। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष लायन अनिमेष अग्रहरि, लायन डॉ.आर. के. वर्मा, लायन मनीष श्रीवास्तव, लायन पवन साहू, लायन डॉ.आलोक पालीवाल, लायन राजेश चौबे, लायन राहुल राज मिश्रा, लायन पंकज सिंह, लियो क्लब अध्यक्ष लियो शुभम गुप्ता, कोषाध्यक्ष लियो दीपक अग्रहरि, लियो पवन अग्रहरि, लियो निलय अग्रहरि, लियो अमित सेठ, लियो वासु अग्रहरि, लियो शुभम पांडेय, लियो चंदन अग्रहरि सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow