Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर: पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एबीवीपी अधिवेशन के विरोध में NSUI का शांतिपूर्ण प्रदर्शन

0 69

 

जौनपुर: पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एबीवीपी अधिवेशन के विरोध में NSUI का शांतिपूर्ण प्रदर्शन

जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में एबीवीपी द्वारा कराए जा रहे तथाकथित अधिवेशन के विरोध में आज शहर NSUI के अध्यक्ष अमन सिन्हा के नेतृत्व में अम्बेडकर तिराहा पर एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की स्मृति में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के साथ लोकतांत्रिक एवं अहिंसात्मक तरीके से विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर को किसी भी प्रकार की राजनीतिक अराजकता, वैचारिक दमन और छात्र हितों के विरुद्ध गतिविधियों से बचाना है।

शहर अध्यक्ष अमन सिन्हा ने कहा कि,

“पूर्वांचल विश्वविद्यालय एक शैक्षणिक संस्थान है, न कि किसी संगठन की राजनीति का मंच। एबीवीपी द्वारा इस तरह के अधिवेशन कराकर छात्रों के शैक्षणिक वातावरण को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे NSUI कभी स्वीकार नहीं करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि NSUI हमेशा गांधी और अंबेडकर के विचारों—अहिंसा, समानता और सामाजिक न्याय के रास्ते पर चलकर छात्र हितों की रक्षा करती रहेगी।

NSUI ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि ऐसे किसी भी आयोजन की अनुमति न दी जाए जो शैक्षणिक गरिमा और छात्र शांति को प्रभावित करे।

प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, जिसमें NSUI के उपाध्यक्ष रोहित पाण्डेय जी महासचिव शुशांत पाण्डेय जी,नितीश बिन्द जी,आदर्श सिंह, यश साहू, अनुज उपाध्याय, नितीश कुमार, अंकित एवं आदि कार्यकर्त्ता एवं छात्र मौजूद रहे l

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow