Take a fresh look at your lifestyle.

कानपुर के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शनों पर पुलिस कार्रवाई, 1324 मुस्लिमों पर केस, 38 गिरफ़्तार

0 126

ओम प्रकाश प्रजापति
प्रधान संपादक -उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक (मुंबई)महाराष्ट्र

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी उप -संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,

जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुर

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर

एक्सप्रेस प्रिंट मीडिया न्यूज़ एजेन्सी जनपद जौनपुर

वरिष्ठ पत्रकार रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुर

अध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर

प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद-जौनपुर

एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )

कानपुर के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शनों पर पुलिस कार्रवाई, 1324 मुस्लिमों पर केस, 38 गिरफ़्तार

कानपुर(उत्तरशक्ति  )l कानपुर में आई लव मोहम्मद ﷺ लिखे बैनर को लेकर दर्ज हुई FIR अब राष्ट्रीय स्तर पर विवाद का विषय बन गई है। इस घटना के विरोध में देशभर के कई शहरों और कस्बों में प्रदर्शन हुए। इन प्रदर्शनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक 21 नई FIR दर्ज की हैं।
इन FIR में कुल 1,324 मुस्लिमों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से अब तक 38 व्यक्तियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है।
कानपुर की घटना से शुरू हुआ यह सिलसिला अब कई राज्यों तक फैल गया है। कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की बड़ी संख्या में दर्ज की गई FIR अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक अधिकारों पर गंभीर प्रश्न खड़े करती हैं।
APCR (Association for Protection of Civil Rights) ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त की है। संगठन का कहना है कि “शांति और संविधानिक अधिकारों के दायरे में किए गए प्रदर्शनों को अपराध बताना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। यह साफ़ तौर पर मुस्लिम समुदाय को सामूहिक रूप से निशाना बनाने का प्रयास प्रतीत होता है। सरकार और प्रशासन को चाहिए कि वह पक्षपातपूर्ण रवैये को छोड़कर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करे।
APCR ने यह भी मांग की है कि बिना पर्याप्त सबूत और ठोस आधार के दर्ज की गई FIR को वापस लिया जाए और गिरफ्तार किए गए लोगों को न्याय दिलाया जाए।
उपलब्ध आंकड़े 23 सितंबर 2025 तक की स्थिति को दर्शाते हैं।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow