Take a fresh look at your lifestyle.

शाहगंज तहसील अधिवक्ता समिति का चुनाव सम्पन्नः

0 69

 

 

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,

जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुर

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर

एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर

वरिष्ठ पत्रकार
रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुर

अध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर

प्रवक्ता / मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशनजनपद-जौनपुर

एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )

शाहगंज तहसील अधिवक्ता समिति का चुनाव सम्पन्नः

सात वोटों से जीतकर अध्यक्ष बने लालचंद गौतम , धर्मेन्द्र कुमार यादव उपाध्यक्ष, राजीव सिंह उर्फ डब्लू सिंह चुने गए महामंत्री

शाहगंज ,जौनपुर (उत्तरशक्ति)। अधिवक्ता समिति शाहगंज के अध्यक्ष पद का चुनाव लालचंद गौतम एडवोकेट ने जीत लिया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमरनाथ सिंह को सात मतों से पराजित कर समिति के सर्वोच्च पद का चुनाव जीता। चुनाव में अध्यक्ष उपाध्यक्ष, महामंत्री आडिटर पदों के लिए भी चुनाव हुआ।

अधिवक्ता समिति शाहगंज के अध्यक्ष पद का चुनाव लालचंद गौतम एडवोकेट ने जीत लिया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमरनाथ सिंह को सात मतों से पराजित कर समिति के सर्वोच्च पद का चुनाव जीता। चुनाव में अध्यक्ष उपाध्यक्ष, महामंत्री, और आडिटर के लिए भी चुनाव हुआ।

चुनाव अधिकारी राम मगन एडवोकेट रामकृपाल सिंह एडवोकेट राजकुमार एडवोकेट राम लवट वर्मा एडवोकेट हरिशंकर यादव एडवोकेट कमलेश पाल एडवोकेट मोहम्मद इस्लाम एडवोकेट की देखरेख में आयोजित चुनाव में कुल चार पदों के लिए मतदान हुआ। अध्यक्ष पद के लिए अमरनाथ सिंह व लालचंद गौतम की आमने सामने कड़ी टक्कर रही।

मतगणना में लालचंद गौतम 116 मत पाकर विजयी घोषित हुए, जबकि अमरनाथ सिंह को 109 मत पाकर संतोष करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र कुमार यादव एडवोकेट ने 102 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी नवल किशोर को पराजित किया। नवल किशोर एडवोकेट को कुल 81 मत मिले।

मतगणना में लालचंद गौतम 116 मत पाकर विजयी घोषित हुए, जबकि अमरनाथ सिंह को 109 मत पाकर संतोष करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र कुमार यादव 102 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी नवल किशोर एडवोकेट को पराजित किया। सूर्यमणि तिवारी को कुल 81 मत मिले।

महामंत्री पद के लिए पांच दावेदार मैदान में रहे, जिसमें राजीव सिंह एडवोकेट ने 113 मत पाकर जीत हासिल किया। जय प्रकाश यादव को 88 व राम जी विश्वकर्मा को 30 मत राम चन्दर बिन्द 13 मत लक्ष्मी शंकर यादव को 1 मत मिले।

ऑडिटर पद हेतु प्रदीप कुमार श्रीवास्तव 159 मत प्राप्त कर विजयी रहे जबकि उनके प्रतिद्वंदी विरेंद्र कुमार यादव को 87 मत प्राप्त हुआ

विजयी अधिवक्ताओं को अधिवक्ता लालता प्रसाद यादव, पुष्पकांत यादव, स्कंद कुमार यादव, शारिक खान, अनिल गौतम, विक्रम सिंह विक्की, सैयद गौहर जैदी, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, राजीव सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि ने बधाई दी।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow