Take a fresh look at your lifestyle.

शाहगंज:मरीज़ की मौत पर परिजनों का हंगामा,इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

0 27

शाहगंज:मरीज़ की मौत पर परिजनों का हंगामा,इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

डॉक्टरों और पुलिस में हुई तीखी बहस,लाइफ क्योर हास्पिटल का मामला

शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)। नगर के नजीराबाद मिल्लत नगर स्थित एक प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती एक मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली का मौके पर मौजूद आधा दर्जन से अधिक डॉक्टरों का पुलिस से भी तीखी बहस हो गयी।
बताया जाता है की कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोलनापुर उसरहटा निवासी 42 वर्षीय अमर नाथ शनिवार की अल सुबह पेट दर्द की शिकायत होने पर परिजनों ने उसे नगर के मिल्लतनगर स्थित लाइफ क्योर हास्पिटल में भर्ती कराया।जहां पर उसका इलाज चल रहा था।सुबह के लगभग आठ बजे मरीज की तबियत अचानक ज्यादा खराब होने के कारण हास्पिटल के डॉक्टर ने मरीज को रेफर कर दिया।अभी अस्पताल के बिल के बारे बात चीत हो रही थी की मरीज़ की हालत औऱ खराब हो गयी।जिससे मरीज़ अमरनाथ की मौत हो गयी।
वहीं मृतक की पत्नी उर्मिला देवी ने हास्पिटल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और कहा की अगर मरीज की हालत बहुत खराब थी तो पहले क्यों नही रेफर किया गया।जब मेरे पति की मौत हो गयी थी तब भी नही बताया गया था।मात्र कुछ रुपयों के लिए मेरे पति की जान चली गयी।वहीं मौत की खबर सुनकर ग्रामीण भी भारी संख्या में उक्त हास्पिटल पहुंच गए और जमकर हंगामा शुरू हो गया।
डॉक्टरों और पुलिस के बीच हुई तीखी बहस
सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह भी पुलिस बल के साथ हास्पिटल पहुंचे जहां हास्पिटल के डॉक्टर सचिन मौर्या के पक्ष में नगर के आईएमए के आधा दर्जन से अधिक चिकित्सकों भी पहुंचे जहां चिकित्सकों और पुलिस में तीखी बहस भी हुई।
फिलहाल मृतक अमरनाथ की पत्नी उर्मिला देवी ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए हास्पिटल के डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग की है।
वहीं पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल भेज दिया।

इनसेट 
मामले की जांच कर होगी कार्यवाई-सीएमओ
वहीं इस मामले में सीएमओ डॉक्टर लक्ष्मी सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा मामले की गहनता से जांच के बाद अगर दोषी पाया जाएगा तो हास्पिटल के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जॉयेगी।

इनसेट मे

मुकदमा दर्ज कर की जा रही है कार्यवाई-प्रभारी निरीक्षक

 

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow