Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश और सिपाही को लगी गोली,

0 81

जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश और सिपाही को लगी गोली,

जौनपुर(उत्तरशक्ति)। जिले के थाना जलालपुर पुलिस व स्वाट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक आरोपी को लगने पर गिरफ्तार, कर लिया गया। आरोपियों के फायर से मुख्य आरक्षी अवधेश सिंह को गोली है। गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से तमन्चा, सात कारतूस, आदि बरामद हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया है कि सयुक्त टीम असबरनपुर पुलिया के पास मौजूद थी तभी मुखबिर ने बताया कि 02 व्यक्ति असलहा व कारतूस के साथ मोटर साईकिल पर सवार होकर भाउपुर की तरफ से डिंगुरपुर क्रासिंग आ रहे है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर घेराबन्दी किया वाहन अपनी हेडलाईट जलाते हुए आता दिखाई दिया, पुलिस टीम सचेत होकर रोड पर आकर टार्च की रोशनी दिखाकर बदमाशो को रोकने का इशारा किया गया कि उक्त बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगा, बदमाशों की फायरिंग में स्वाट टीम में तैनात हे0का0 अवधेश सिंह के बायें हाथ में गोली लगी तथा स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 अरविन्द सिंह के बुलेट प्रुफ जैकेट पर लगी, पुलिस द्वारा गोली चलाने पर बदमाश सूरज यादव उर्फ गोलू पुत्र रामअवतार यादव निवासी देवलासपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर तो घायल दशा में गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा बदमाश अखिलेश यादव उर्फ नेता पुत्र देवचन्द यादव निवासी कुसरना महादेवा थाना केराकत जनपद जौनपुर अंधेरे का लाभ उठाते हुए मो0सा0 सहित भाग गया। घायल बदमाश का इलाज बीएचयू ट्रामा सेन्टर वाराणसी में चल रहा है।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow