
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति) चर्चित भू माफिया आखिर चढ़ ही गया पुलिस के हत्थे पुलिस ने घर पर दबिश देकर किया गिरफ्तार, चल रहा था वांछित
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति) चर्चित भू माफिया आखिर चढ़ ही गया पुलिस के हत्थे
पुलिस ने घर पर दबिश देकर किया गिरफ्तार, चल रहा था वांछित
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)। सै
एक मामले प्रतिवादी गण द्वारा छल तथा कुटरचित दस्तावेज के आधार पर साजिश के तहत वादी के हिस्से जमीन अराजी संख्या 279/0.142 हे0 को खुद का हिस्सा मात्र 0.71 हे0 होने के बावजूद भी अराजी संख्या 279/0.142 हे0 के सम्पूर्ण रकबे को मुसल्लम 0.142 हे0 बिक्रय कर देने तथा गाली गलौज देते हुए मारने पीटने व जान से मारने की धमकी देने आदि के सम्बन्ध में दिनांक 10.10.2021 को आवेदक अबू जफर पुत्र एजाज अहमद निवासी एराकियाना थाना शाहगंज जनपद जौनपुर द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 266/2021धारा 419,420,467,468,471, 352,504,506,120बी भादवि पंजीकृत था।जिसमे कोतवाली के तेज तर्रार युवा उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह ने बहादुरी और दिलेरी दिखाते हुए वांछित चल रहे अपनी एक टीम बनाई जिसमे उप निरीक्षक सुभाष गिरी, कांस्टेबल महेश कुमार, ज्ञान प्रकाश सिंह, नीरज कुमार की टीम के साथ वांछित भूमाफिया, इफ्तेखार अहमद पुत्र स्व0 माजिद अलीनिवासी ग्राम मोहल्ला एराकियाना थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, नफीस अहमद पुत्र अनीस अहमद निवासी ग्राम मोहल्ला एराकियाना थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, मो0 शमशेर अहमद पुत्र स्व0 माजिद अली निवासी ग्राम मोहल्ला एराकियाना थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
को मंगलवार को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। ततपश्चात थाने लाकर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद चालान जिला न्यायालय भेज दिया गया। चर्चा है पुलिस द्वारा अब तक किसी बड़े भू माफिया की पहली बड़ी गिरफ्तारी हुई है।
|