Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति की चुनावी बैठक सम्पन्न कृष्ण कुमार जायसवाल अध्यक्ष एवं संतोष यादव महासचिव चुने गये

0 88
जौनपुर:श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति की चुनावी बैठक सम्पन्न,कृष्ण कुमार जायसवाल अध्यक्ष एवं संतोष यादव महासचिव चुने गये
आगामी मां लक्ष्मी पूजनोत्सव को लेकर बनी रूप रेखा
जौनपुर(उत्तरशक्ति)। जनपद की समस्त लक्ष्मी पूजन समितियों की महासंस्था श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति की बैठक नगर के अचला देवी घाट पर स्थित माता रानी के दरबार में सम्पन्न हुई जहां आगामी मां लक्ष्मी पूजनोत्सव को लेकर नवीन कार्यकारिणी की चयन प्रक्रिया हुई। संरक्षक डा. राम नारायण सिंह एवं रामजी जायसवाल की देख रेख में हुई बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली एवं संचालन महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने किया। इस मौके पर महासचिव रहे कृष्ण कुमार जायसवाल को सर्वसम्मत से अगली कार्यकारिणी के लिये अध्यक्ष चुना गया जिस पर उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से अपना समर्थन दे दिया। साथ ही कोषाध्यक्ष की भूमिका निभाने वाले संतोष यादव को महासचिव चुना गया जिस पर सभी लोगों ने माल्यार्पण करके दोनों पदाधिकारियों का स्वागत किया। महासमिति के संस्थापक स्व. सुशील वर्मा एडवोकेट को नमन करते हुये संरक्षक  डा. राम नारायण सिंह, रामजी जायसवाल, दीपक चिटकारिया, अजय पाण्डेय, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, निवर्तमान अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये आगामी पुरस्कार वितरण समारोह एवं लक्ष्मी पूजनोत्सव को भव्य तरीके से किये जाने पर जोर दिया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत वैभव वर्मा पुत्र स्व. सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। वहीं महासमिति से जुड़े नये सदस्य आदर्श श्रीवास्तव, राजा अग्रहरि, सत्यम प्रजापति, अश्वनी कुमार सहित अन्य लोगों का स्वागत किया गया। वहीं नीरज श्रीवास्तव, अतुल जायसवाल, शिवा वर्मा, जयकिशन साहू, शुभांशू जायसवाल, डा. आशुतोष सिंह, राहुल सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने नवचयनित अध्यक्ष एवं महासचिव से कहा कि आप दोनों के नेतृत्व में महासमिति के सभी कार्यक्रम जौनपुर में एक लकीर खीचेंगे। इस अवसर पर कृष्णकान्त विश्वकर्मा, दीपक अग्रहरि, श्रेयश जायसवाल, डा. हर्षित गुप्ता, अभिषेक अग्रहरि, सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा, संकल्प गुप्ता, दिलीप जायसवाल, कृष्ण कुमार यादव, गौरव सेठ, नीरज शाह, केतन गुप्ता, संजय शुक्ला, अंकुर मिश्रा, विक्की साहू, मुकेश यादव, दिलीप प्रजापति, अतुल मिश्रा सहित तमाम पदाधिकारी, सदस्य आदि उपस्थित रहे। अन्त में डा. आशुतोष सिंह एवं राहुल सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow