
जौनपुर: कोतवाली पुलिस द्वारा लोगों को अन्तर्गत विभिन्न धारा में किया गया गिरफ्तार ।
जौनपुर: कोतवाली पुलिस द्वारा लोगों को अन्तर्गत विभिन्न धारा में किया गया गिरफ्तार ।
जौनपुर (उत्तरशक्ति)। कोतवाली पुलिस द्वारा लोगों को अन्तर्गत विभिन्न धारा में किया गया गिरफ्तार । प्र0नि0 थाना कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सूचना पर शाहीपुल पर पहुँचे तो पाया, कि शाहीपुल पर कुछ लोग आपस मे पैसे के लेन देन को लेकर लड झगड रहे है । पुलिस टीम द्वारा उभय पक्षो को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया किन्तु , जन्मेजय सिंह उर्फ बिल्लू उर्फ विशाल सिंह पुत्र कृपाशंकर सिंह निवासी मनहन थाना जलालपुर जौनपुर, शुभम सिंह उर्फ गोलू पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी इजरी थाना जलालपुर जौनपुर और अधिक उत्तेजित होकर आदित्य ठाकुर पुत्र तेजनरायण ठाकुर निवासी मलिकपुरा थाना भावरकोल जिला गाजीपुर के उपर हमलावर होने लगे कि मौके पर संज्ञेय अपराध रोकने हेतु जन्मेजय आदि दो नफर उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस टीम,उ0नि0 सुनील यादव चौकी प्रभारी सरायपोख्ता, थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ,का.सौरभ यादव चौकी सरायपोख्ता थाना कोतवाली जनपद जौनपुर, कोबरा एक के कर्म.गण (का. अतुल द्विवेदी,का.नीरज कुमार) थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।