Take a fresh look at your lifestyle.

लखनऊ: एपीसीआर द्वारा राजकीय बाल गृह, लखनऊ में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

0 65
लखनऊ: एपीसीआर द्वारा राजकीय बाल गृह, लखनऊ में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

डॉ.आबिद ख़ान लखनऊ

लखनऊ(उत्तरशक्ति)। एपीसीआर की ओर से राजकीय बाल गृह, लखनऊ में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 40 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर सहायक अधीक्षक आर. के. अवस्थी APCR की जेल संयोजक मीना सोनी तथा बाल गृह के शिक्षक दिनेश उपस्थित रहे। बच्चों ने बैडमिंटन, कुर्सी दौड़, क्रिकेट और बोरा दौड़ जैसे खेलों में भाग लिया। विशेष बात यह रही कि कुछ बच्चे जो सुनने और बोलने में सक्षम नहीं थे। उन्होंने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजयी बच्चों के नाम इस प्रकार हैं। सलमान, आदित्य, साहिल, रेहान, अमन, दिलवाले, अनुभव, उबैद, जुलम, कान्हा, शंकर, शिवम। यह कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास, उत्साह और आपसी सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने वाला रहा। एपीसीआर (Association for Protection of Civil Rights) लगातार समाज के कमजोर वर्गों और बच्चों के अधिकारों की रक्षा हेतु कार्यरत है। संस्था शिक्षा, कानूनी सहायता और सामाजिक जागरूकता जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रही है। खेल दिवस जैसे कार्यक्रम एपीसीआर की इस प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं कि बच्चों को न सिर्फ अधिकारों की जानकारी मिले बल्कि उनके सर्वांगीण विकास के अवसर भी प्राप्त हो I
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow