
जौनपुर के पत्रकार तबरेज नियाज़ी के बेटे 9 साल के आरिश ने किया कुरान मुकम्मल ।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर के पत्रकार तबरेज नियाज़ी के बेटे 9 साल के आरिश ने किया कुरान मुकम्मल ।
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।शहर के मियांपुर मोहल्ले की सामाजिक संस्था मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसे के छात्र आरिश सिद्दीकी 9 साल की उम्र इस्लाम धर्म की किताब कुरान जो की अरबी भाषा में उसे पढ़कर मुकम्मल किया जिसके लिए मौलाना मोहम्मद शाफे का आरिश के पिता ने कुरान को मुकम्मल कराने पर शुक्रिया अदा किया इस खुशी में मदरसे के बच्चों को मिठाई खिलाई गयी संचालक बख्तियार आलम ने कहा कि बच्चे की कामयाबी के पीछे माता पिता और मौलाना बधाई के पात्र है । मदरसे की तरफ से बच्चे की हौसला अफजाई कुरान मुकम्मल के लिए सम्मान और प्रस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।