
जौनपुर:जफराबाद में 18 वर्षीया युवती ने फांसी लगाकर आत्म लीला की समाप्त ,
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:जफराबाद में 18 वर्षीया युवती ने फांसी लगाकर आत्म लीला की समाप्त ,
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जफराबाद थाना क्षेत्र के हौजपोखरा गांव की युवती ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते है कि गांव निवासी राम मैनेजर चौहान की 18 वर्षीया पुत्री सोनम चौहान रात को खाना खाकर कमरे में सोने चली गयी। वह रात में किसी समय पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। राम मैनेजर चौहान के एक पुत्र व तीन पुत्रियां है। बड़े बेटे व बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। बेटा दो दिन से ससुराल में था। घर मे माँ बाप के अलावा दो बहनें ही थी। सोनम दूसरे नम्बर की लड़की थी। वह इंटर की छात्रा थी। घटना के कारण का कुछ पता नही चल सका है। गांव में घटना को लेकर चर्चा है। चौकी प्रभारी कस्बा जफराबाद राधेश्याम सिंह ने बताया कि शव को पुलिस ने दरवाजा की अंदर लगी कुंडी को तोड़कर शव को कब्जे में लिया। मौके पर कुछ नही मिला। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची