
जौनपुर के मोहल्ला बगीचा उमर खा( बड़ी मस्जिद पूर्वी क्षेत्र) से घर से कोचिंग गया युवक हुआ लापता
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर के मोहल्ला बगीचा उमर खा( बड़ी मस्जिद पूर्वी क्षेत्र) से घर से कोचिंग गया युवक हुआ लापता
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बगीचा उमर खा का रहने वाला है एक युवक घर से कोचिंग के लिए निकला था लेकिन वापस घर नहीं लौटा परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है शहर कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए आमिर पुत्र शमसुद्दीन ने बताया कि उनका छोटा भाई मोहम्मद आरिफ पुत्र शमसुद्दीन उम्र- 20 वर्ष 2 जुलाई समय लगभग बारह बजे दिन से कहीं गायब हो गया है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया खबर लिखने तक कुछ पता नही चल पाया जिसके चलते उनका परिवार काफी परेशान है लड़के के पास मोबाइल भी है वो बंद बता रहा है बात नहीं हो पा रही है। उक्त लड़का कही भी दिखे तो इस नंबर पर संपर्क करे।9598039241