Take a fresh look at your lifestyle.

आजमगढ़:आलम बदी- धक्कियाये गए या धक्का खाने गए

0 220

 

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो

 

आजमगढ़:आलम बदी- धक्कियाये गए या धक्का खाने गए

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।आजमगढ़ में अखिलेश की रैली के दौरान स्टेज का एक वीडियो खूब वायरल हुआ। इस वीडियो में ज़िले के विधायक आलम बदी को स्टेज पर धक्का देकर किनारे कर दिया गया।

फिर क्या था, सोशल मीडिया के “जाबाज़ वीर जवानों” ने तूफ़ान खड़ा कर दिया। मुसलमानो की इज़्ज़त, आबरू, वक़ार, फ़लाना ढिमाका सब कुछ चला गया। पोस्ट में ऐसी रुदाली छाई कि लोगों ने एक एक कंटेनर आंसू बहाया। वो भी खूब रोये, झल्लाये, चीखे, शोक में डूबे,जो लोग अपनी ज़मीन बनाने के लिए मुस्लिम क्यादत को पिछले दो दशक से खत्म करने पर तुले हुए है। वो भी विधायक जी के लिए मातम करने लगे जो चुनाव में उन्हें हराने के लिए बीजेपी तक से जा मिले थे।

थोड़ी ही देर में विधायक अखिलेश के बगल में बैठे नज़र आ गए। फिर तो जैसे सांप सूघ गया। विरोधी और विरोध करने वाले नई थीसिस पर काम करने लगे।

अब विधायक जी की बात कर लेते हैँ। जिस उम्र में लोग सब कुछ छोड़ कर खटिया पर आराम करते हैँ उस उम्र में विधायक सक्रिय चुनावी राजनीति कर रहे हैँ। चुनाव जीत रहे हैँ। बड़े – बड़े, तथाकथित, भौकाली, सड़क पर गाड़ियों की फलीट लेकर धूल उड़ाने वाले नौजवान नेताओं को 89 साल के विधायक धूल में मिला रहे हैँ। उम्मीद के मुताबिक वो 2027 का विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे।

सीधी बात ये है कि मौजूदा राजनीति में ईमानदारी, सीधापन वगैरह राजनीति से बाहर हो चुके शब्द है। दबंगई, भौकाल, रेलाई, धक्कियायी, गाली गलौज ही मौजूदा राजनीति का अहम अंग हैँ। लोगों को किसी की इबादत, ईमानदारी, सीधेपन से कोई मतलब नहीं।

आखिर में वैसे तो इस उम्र विधायक को सक्रिय राजनीति से खुद हट जाना चाहिए। नई उम्र या यूँ कहें कि विधायकी के टिकट का इंतज़ार कर रहे बूढ़े हो चुके लोगों को मौका देना चाहिए। विधायक जी को नमाज़ – जमात, रोज़ा – तबलीग में ध्यान देना चाहिए। पर 89 साल की उम्र में उन्होंने खुद धक्के खाना, धक्कियाया जाना, किनारे धकेल जाना ही चुना है। अब उम्र के इस पड़ाव में में तो वो किसी को धक्के दे नहीं सकते बस धक्के खा सकते हैँ, और ज़िन्दगी में या फिर स्टेज पर धक्के खाने से बहुत कुछ मिलता है।विधायक  ने धक्के खाना चुना। इसलिए वो कुछ पलों बाद बिलकुल अध्यक्ष जी के बगल में नज़र आये।

नौजवानों,धक्के खाना सीखो-MLA AlamBadi Samajwadi Party 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow