Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:लावारिश शव इंतजामिया कमेटी के द्वारा दफन करवाया गया 161वा शव, शहर कोतवाली थाने से मिला था शव

0 358
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:लावारिश शव इंतजामिया कमेटी के द्वारा दफन करवाया गया 161वा शव,
शहर कोतवाली थाने से मिला था शव

जौनपुर (उत्तरशक्ति )।जिले में मिलने वाले मुस्लिम लावारिश शव को दफन करवाने वाली कमेटी लावारिस शव इंतजामियां कमेटी ने शहर कोतवाली थाने से मिला हुआ एक शव देर शाम हम्ज़ा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दफन करवाया शव के बारे में पुलिस विभाग से आरक्षी सदानंद यादव ने बताया कि यह शव जिला अस्पताल का है किसी ने 108 नंबर पर फोन करके अस्पताल भेजवाया था जहां इलाज के दौरान मृत होने कर पोस्टमार्टम के बाद मुस्लिम समुदाय का होने पर कमेटी को सौंपा गया। हुलिया से वृद्ध प्रतीत हो रहा था जिसकी उम्र लगभग 60 साल होगी ।शव को पोस्टमार्टम के बाद कमेटी को सौंपा गया।कमेटी के द्वारा पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से इसे हजरत हम्ज़ा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दफन करवाया गया।कमेटी के संस्थापक रियाजुल हक ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से मुस्लिम शव को दफन करने का सिलसिला लगातार जारी है इसी क्रम में यह 161 वा शव था।इस मौके पर कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर आबिद ख़ान , मास्टर मेराज एवं इम्तियाज अहमद सिद्दीकी/ बाबू भाई और महासचिव ताज मोहम्मद,अकरम मंसूरी,डॉक्टर इरफान (नोबेल हॉस्पिटल),आरिफ वसीउल्लाह अंसारी,हाफिज जावेद मौजूद रहे।नमाज ए जनाजा हाफीज अजहर रशिदाबादी ने अदा कराई।वही कमेटी के अन्य सदस्यों में नितिन सिंह गोलू,दानिश सिद्दीकी, शाहनवाज अहमद,मो.कैफ, अदनान शेख,हुसैन अब्बास,नूर ट्रेडर्स, डॉ.अबुल खैर हारीश,मिर्ज़ा हैदर बेग शेखू,मो.कलीम ,शमशाद पोटरिया का विशेष योगदान रहा।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow