Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर;ट्रक बाइक में टक्कर ,बेटे की मौत,पति-पत्नी एक बेटी घायल

0 105

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो

जौनपुर;ट्रक बाइक में टक्कर ,बेटे की मौत,पति-पत्नी एक बेटी घायल
जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद शव को लिए कब्जे में

शाहगंज,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत निजमापुर में गांव मंगलवार की सुबह बुढिया माई दर्शन करने जा रहे परिवार की बाइक ट्रक से टकरा गया। जिसमें पति-पत्नी व बेटी घायल हो गए। वहीं बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। खुटहन थाना क्षेत्र के सघनपुर गांव निवासी 28 वर्षीय सुनील प्रजापति पुत्र राम अचल प्रजापति अपनी पत्नी 26 वर्षीय रोली, बेटे 6 वर्षीय कार्तिक और बेटी 3 वर्षीय काव्या के साथ बाइक युपी 62 सी के 3048 पर सवार होकर सरपतहां थाना क्षेत्र के बरऊद बुढिया माई के दर्शन करने जा रहे थे। बाइक जैसे ही शाहगंज-प्रयागराज मार्ग स्थित कटहिया समीप पेट्रोल पंप के पास पहुंची शाहगंज की तरफ से जा रही ट्रक की चपेट में आने से सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहा चिकित्सकों ने इलाज के दौरान कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने उक्त पेट्रोल पंप के समीप जाम लगाकर ट्रक को पकडने की मांग की। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह मय फोर्स परिजनों को समझा कर तकरीबन आधे घंटे बाद जाम को खाली कराकर शव को कब्जे में लेकर सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow