
पीएम मोदी से मिलने पहुंचे तीनों सेना प्रमुख
पीएम मोदी से मिलने पहुंचे तीनों सेना प्रमुख
पाकिस्तान की कार्रवाई उग्र और उकसावे वाली प्रकृति की है :विदेश सचिव मिस्त्री
पाकिस्तान से तनाव के बीच यूपी में हाई अलर्ट
स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द, फायर ब्रिगेड विभागर की छुट्टिया रद्द,
ताज महल में सुरक्षा बलों की मॉक ड्रिल
पाकिस्तान की ओर हमले के फैलाये जा रहे झूठे दावे
कायराना हरकत का मुंह तोड़ जवाब देता भारत
पाकिस्तान चल रहा कायरतापूर्ण चाल, अपने ही बच्चों और नागरिकों को बनाता ढाल
आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर से दहकता पाकिस्तान
पाक ने राजौरी में एडिशनल डीडीसी राजकुमार थापा के घर को बनाया निशाना, अधिकारी की मौत
पाकिस्तान ने बीते 24 घंटों में 26 जगहों पर हमला किया
डॉ इम्तियाज /शिव कुमार प्रजापति
लखनऊ (उत्तरशक्ति) पहलगाम हमला पाकिस्तान के टुकड़ों का निशानी बनता जा रहा है 22 अप्रैल 2025 को 26 लोगों की मृत्यु बहुत ही कायराना हरकत पाकिस्तानी समर्थक आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। जो पाकिस्तान सेना के निर्देश पर हो रहा था। जवाबी कार्रवाई के लिए भारतीय वायुसेना नौसेना थलसेना हाई लेवल मीटिंग के बाद भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर इसके तहत भारतीय वायुसेना थल सेना और नौसेना ने मिलकर 25 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए जिनमें लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के शिविर को ध्वस्त किया। तत्काल 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद भारतीय जवानों ने कर दिखाया और सौ आतंकी ढेर कर दिए। तब लगा कि पाकिस्तान के होश ठिकाने आ जाएंगे पर बौखलाया पाकिस्तान अभी भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है और अपने ही बच्चों और नागरिकों को आतंकी गतिविधियों में ढाल बनाता चला आ रहा है। जिसके कारण लगातार चार दिनों से बॉर्डर पर घमासान की आवाज गूंज रही है। जिसका भारतीय आर्मी लगातार पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को धराशायी कर दे रही है। जम्मू कश्मीर से गुजरात तक 36 जगह से अधिक स्थानों पर पाकिस्तान ने रात में ड्रोन से हमले की कोशिश की थी परंतु भारत के जवानों ने नाकाम कर दिया।
गुजरात पंजाब सहित अन्य जगहों पर पाकिस्तान के हथियार बंद ड्रोन को सफलतापूर्वक लगातार मार गिराया है पाकिस्तान को नभ थल के साथ जल में पस्त करने की तैयारी भारत ने भी शुरू कर दिया। खोले डैम के गेट पाकिस्तान लगातार ड्रोन से रात में नापाक चाल चलते हुए हमले का कई बार प्रयास किया। परंतु भारत के वीर जवान लगातार सभी ड्रोन हमले को नाकाम चले आ रहे
प्रेस कांफ्रेंस में कर्नल सोफ़िया कुरैशी ने बताया कि
पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरूपयोग किया ताकि वो अपनी गतिविधियां छुपा सके।
पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर, अमृतसर सहित राजस्थान के बॉर्डर से सटे शहरों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान ने बीते 24 घंटों में 26 जगहों पर हमला किया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है। एलओसी पर कई जगहों पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। इस बीच पाकिस्तान की मीडिया ने दावा किया है कि उनके 3 एयरबेस को निशाना बनाया गया है।
बाक्स में
“सेना ने एडवाइजरी दी है कि अगर कोई विस्फोट होता है, तो तुरंत पुलिस या सेना को सूचित करें। खुद से उस स्थान पर न जाएं क्योंकि वहां (वस्तु के) कुछ जीवित हिस्से भी हो सकते हैं…मैं सभी से आग्रह करता हूं कि घबराएं नहीं और न ही अफवाहों पर विश्वास करें। सेना हर 2 घंटे में आपको अपडेट कर रही है…अगर आपको किसी बम, ड्रोन या मिसाइल का कोई हिस्सा मिलता है, तो तुरंत पुलिस या सेना को सूचित करें। वे वहां आएंगे और उसे निष्क्रिय कर देंगे
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा,