
आपरेशन सिंदूर के दम पर भारतीय सेना ने पाक के आतंकी ठिकानों को उड़ाया वाकई वो काबिले तारीफ है: प्रबंधक बृजेश कुमार जायसवाल।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
आपरेशन सिंदूर के दम पर भारतीय सेना ने पाक के आतंकी ठिकानों को उड़ाया वाकई वो काबिले तारीफ है: प्रबंधक बृजेश कुमार जायसवाल।होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में सेना के शौर्य एवं जज्बे को सलामी देते हुए स्कूल के बच्चे एवं शिक्षक।
केराकत,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।केराकत तहसील क्षेत्र के छितौना में स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम एवं धैर्य को हमारी आन बान शान तिरंगे के नीचे सलामी देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया |जिसमें स्कूल के समस्त छात्र छात्राओं ने एकत्र होकर मेरी जान तिरंगा है।मेरी शान तिरंगा है गाने पर तिरंगे को लहराते हुए सलामी देकर भारत माता की जय, जय हिंद, जय भारत के जयघोष लगाये गये । इस अवसर पर नन्हे मुन्हें बच्चों के अन्दर देशभक्ति की भावना देखते बन रही थी| इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक बृजेश कुमार जायसवाल नें अपने सम्बोधन में कहा कि जिस प्रकार से आपरेशन सिंदूर के तहत अनगिनत पाकिस्तानी मारे गये हैं उसी तरह अब इनका अस्तित्व मिट जाएगा। यह भारत के सैनिकों का सिर्फ ट्रेलर था, अभी तो पूरी फिल्म बाकी है। आपरेशन सिंदूर में अभी तो लाखों पाकिस्तानी आतंकियों की लाशें गिरना बाकी है।हम सभी लोग भारतीय फौज पर गर्व करते हैं। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक बृजेश कुमार जायसवाल के साथ पंकज मौर्य, राहुल यादव, प्रशांत शुक्ला, शिवम् शुक्ला,दिव्यांशु गुप्ता, किशन गुप्ता, सौभाग्य जायसवाल, मंजुला पाण्डेय, अंजली सिंह, शिखा सिंह, किरन पाल, पूजा यादव,नूर फात्मा, मीना मौर्या, नेहा सेठ,अंतिमा यादव, पूजा यादव, रेनू यादव समेत समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।