
वाराणसी:रफ्तार नें ली एक और जिंदगी डंपर ने छात्रा को कुचला, एक की मौत, दूसरा घायल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
रियाजुल हक़ ब्यूरो
डॉ.एस.के.मिश्र
वाराणसी(उत्तरशक्ति)।जनपद में हरमन माइनर स्कूल के ठीक सामने दानियालपुर डुबकियां में शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे चौबेपुर बाजार से एक कांवेंट स्कूल की 9वीं की छात्रा अंशिका यादव 14 वर्ष छुट्टी होने के बाद अपने भाई की बाइक पर बैठकर घर लौट रही थी कि पीछे से गाजीपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे डंम्पर ने कुचल दिया।
जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा मय फोर्स के साथ मौके पर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया। पिता रामअवतार यादव, मां पूनम देवी,साथ रहे घायल भाई अनुज यादव का घटना स्थल पर रो रो कर बुरा हाल था।दो भाई बहनों में छोटी थी। बताया गया है कि पढ़ने में भी अच्छी थी।
जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा मय फोर्स के साथ मौके पर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया। पिता रामअवतार यादव, मां पूनम देवी,साथ रहे घायल भाई अनुज यादव का घटना स्थल पर रो रो कर बुरा हाल था।दो भाई बहनों में छोटी थी। बताया गया है कि पढ़ने में भी अच्छी थी।