
जौनपुर:थाना सरपतहाँ, एसओजी व सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से हत्या की घटना कारित करने वाले 03 आरोपी को किया गया गिरफ़्तार
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो

जौनपुर:थाना सरपतहाँ, एसओजी व सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से हत्या की घटना कारित करने वाले 03 आरोपी को किया गया गिरफ़्तार
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना सरपतहाँ, एसओजी व सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से हत्या की घटना कारित करने वाले 03 आरोपी को किया गया गिरफ़्तार ।पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे। क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में प्र0नि0 अमित कुमार सिंह मय हमराह व एसओजी टीम उ0नि0 मनोज कुमार सिंह मय टीम तथा सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 मनोज ठाकुर मय टीम के अथक प्रयास से हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक-08.04.2025 आरोपीगण द्वारा मुकदमा वादी अनुपम शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा निवासी उपाध्यायपुर थाना सरपतहाँ जौनपुर के भाई अनुराग शर्मा उम्र करीब 32 वर्ष की हत्या कर दी गई थी।जिसके उपरांत वादी उपरोक्त के तहरीर पर थाना सरपतहाँ जौनपुर पर मु0अ0सं0-76/25 धारा 191(2),103(1),238,61(2) BNS का अभिय़ोग 1. परमेश यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी धिरौली नानकार थाना खुटहन जौनपुर 2. पंकज सिंह पुत्र अध्या सिंह नि0 फतेहगढ़ थाना खुटहन जौनपुर के विरूद्व पंजीकृत किया गया, विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान आरोपी मनोज बिन्द पुत्र रामआसरे बिन्द निवासी भिवरहा खुर्द थाना खुटहन जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष, 2. शिवम यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी भिवरहा कला थाना सरपतहां जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष का नाम साक्ष्य़ संकलन व सीडीआर के माध्यम से प्रकाश में आया। आज दिनाँक-13.04.2025 को समय 09.05 बजे पट्टीनरेन्द्रपुर के पास से मुखबिर की सूचना पर आरोपीगण 1. मनोज बिन्द पुत्र रामआसरे बिन्द निवासी भिवरहा खुर्द थाना खुटहन जौनपुर 2. शिवम यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी भिवरहा कला थाना सरपतहां जौनपुर, 3. परमेश यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी धिरौली नानकार थाना खुटहन जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।