Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर में आर्थिक तंगी से एक और युवक ने की आत्महत्या

0 167
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों

जौनपुर में आर्थिक तंगी से एक और युवक ने की आत्महत्या
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रिजवी खां में बीती रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और ईद की तैयारियों के बीच मातम पसर गया।मोहल्ला रिजवी खां निवासी मोहम्मद रफीक का 26 वर्षीय पुत्र मेराज अहमद, जो ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था, ने शनिवार देर रात करीब 12:30 बजे अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों को जब तक इस घटना की जानकारी हुई, तब तक मेराज की मौत हो चुकी थी। घटना की खबर सुनते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए।
ईद की खुशियों में पसरा मातम जहां परिवार में ईद की तैयारियां चल रही थीं।वहीं इस दुखद घटना ने पूरे घर को गमगीन माहौल में बदल दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राज कॉलेज, राम प्रकाश यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।आर्थिक तंगी बनी आत्महत्या की वजह? या कुछ और सूत्रों के मुताबिक, मेराज अहमद आर्थिक तंगी से परेशान था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। हालांकि, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow