Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:रमजान अल्लाह का मुसलमानों के लिए है तोहफा मौलाना क्यामुद्दीन

0 34
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों

जौनपुर:रमजान अल्लाह का मुसलमानों के लिए है तोहफा
मौलाना क्यामुद्दीन
मुल्क में अमन चैन के लिए पेश इमाम ने कराई दुआ

 

जौनपुर(उत्तरशक्ति)।मोहल्ला आलम खा नवाब साहब का आहाता स्थित मदीना मस्जिद में शनिवार को नमाज ए तरावीह में कुरान मुकम्मल हो गया । इस मौके पर मुल्कों मिल्लत की तरक्की के लिए दुआ की गई। मदीना मस्जिद के पेश इमाम मौलाना क्यामुद्दीन ने दुआ कराई । तरावीह की नमाज मौलाना साबिर ने अदा कराई।
उन्होंने कहा कि इबादत का यह पाक महीना रमजान बेहतर अखलाक और सभी से मोहब्बत का पैगाम देता है । इस्लाम मुसलमानों को इस पर अमल करना चाहिए, रमजान अल्लाह का मुसलमानों के लिए तोहफा है । इसलिए इस महीने में बरकतो और रहमतों की बारिश होती है। मौलाना ने कहा कि रोजा सिर्फ भूखे रहने का नाम नहीं है, बल्कि हर तरह की बुराई गुनाह से बचना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बेहद खुश नसीब है वह मां-बाप जिनके बच्चों ने अल्लाह के कलाम को अपने सीनो में महफूज कर लिया। जन्नत में कुरान पाक हिफ्ज़ करने वालों का मर्तबा बड़ा ही ऊंचा होगा। इस मौके पर जफर अहमद उर्फ शेरू. मौलाना अहमद,हाजी मोइनुद्दीन .जलालुद्दीन उसैद, शकील मंसूरी, ,हाजी अफजाल, हाजी अब्दुल हकीम, हाफिज मोहम्मद शाद रईस ,गोलू , मोहम्मद फिरोज, अतीक, जीसान,शहजादे आदि लोग ने शिरकत किया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow