
जौनपुर;शुभम सिंह को जिलाध्यक्ष एवं शोएब पठान को नगर अध्यक्ष पी•आर•जे•पी की कमान
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
जौनपुर;शुभम सिंह को जिलाध्यक्ष एवं शोएब पठान को नगर अध्यक्ष पी•आर•जे•पी की कमान
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जनपद के शुभम सिंह को पूर्वांचल राज्य जनांदोलन पार्टी ( भारत निर्वाचन आयोग पंजीकृत क्षेत्रीय राजनैतिक दल) का जिलाध्यक्ष एवं शोएब पठान को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है शुभम सिंह एवं शोएब पठान के मनोनयन से पी•आर•जे•पी को ताकत मिलेगी शुभम सिंह एवं शोएब पठान तमाम सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं शुभम सिंह एवं शोएब पठान का युवाओं में एक अच्छी पैठ होने के नाते उन्हें महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है पूर्वांचल राज्य जनांदोलन पार्टी से जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलेगी जिसको देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज राही हिन्दुस्तानी एवं राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव संगठन आबिश इमाम ने उनको ये दायित्व दिया है साथ ही साथ जनपद में संगठन गठित करने की भी जिम्मेदारी दी है शुभम सिंह एवं शोएब पठान के मनोनयन से जनपद में संगठन को मजबूती मिलेगी दोनों लोगों के मनोनयन से पूर्वांचल राज्य जनांदोलन की राष्ट्रीय महासचिव वंदना
रघुवंशी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश पांडेय,शक्ति सिंह,प्रोफेसर विनोद सिंह,शम्मी नारंग, गिरिजेश तिवारी,प्रोफेसर विनोद सिंह इत्यादि ने हर्ष ज़ाहिर किया।